चंद्रकांत पंडित का नाम इस समय काफी चर्चा में है. खिलाड़ी से ज्यादा कोच की चर्चा कम होती है लेकिन चंद्रकात पंडित ने इसको भी बदल दिया.

चंद्रकात पंडित ने कोच रहते हुए तीन बार मुंबई, दो बार विदर्भ और इस बार मध्य प्रदेश को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.

मध्य प्रदेश की टीम 2015-16 के बाद कभी भी रणजी ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल तक नहीं पहुंची थी. पर पंडित के आते ही कहानी बदल गई.

साल 2020 में मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ टीम के लिए कोच ढूंढ़ रहा था. पता चला कि चंद्रकांत पंडित अभी फ्री हैं. मार्च 2020 में उनकी नियुक्ति हुई.

कोरोना के चलते 2020-21 में रणजी ट्रॉफी नहीं हुई. ऐसे समय में चंद्रकांत पंडित ने भविष्य की योजना बनी ली.

चंद्रकांत पंडित ने राज्य में जगह-जगह कैंप आयोजित किए. खिलाड़ी ढूंढे और उन्हें तैयार किया.

इसका नतीजा रहा कि चंद्रकांत पंडित ने मध्य प्रदेश क्रिकेट की कोचिंग का जिम्मा लेते हुए चैंपियन बना दिया.