ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं. यह टूर्नामेंट 16 अक्टूबर को शुरू हो चुका है.

वर्ल्ड कप में डेब्यू

ऐसे में जान लेते हैं उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के जरिए भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है. इनमें से दो खिलाड़ी तो अभी भी खेल रहे हैं.

प्रज्ञान ओझा

ओझा ने 2009 टी20 वर्ल्ड कप के जरिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया.  उन्होंने तब 21 रन देकर चार विकेट लिए थे और भारत को जिताया था.

विनय कुमार

विनय कुमार ने टी20 वर्ल्ड कप 2010 के जरिए भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था. वे सुपर 8 में श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरे थे.

पीयूष चावला

लेग स्पिनर पीयूष चावला ने भी टी20 वर्ल्ड कप के जरिए टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा. उनका डेब्यू 2010 वर्ल्ड कप में हुआ. यह मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ था.

मुरली विजय

मुरली विजय तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2010 के जरिए डेब्यू किया. उन्हें आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार खेल के चलते चुना गया.

मोहम्मद शमी

इस तेज गेंदबाज ने 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले से टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. वे अभी भी खेल रहे हैं.

मोहित शर्मा

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने भी 2014 टी20 वर्ल्ड कप से अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. उनका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था.

टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान ने 2007 वर्ल्ड टी20 से टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा था. यह इंग्लैंड के खिलाफ था. रोहित अभी भी खेल रहे हैं.

रोहित शर्मा

2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में आखिरी ओवर डालने वाले इस हीरो ने इसी टूर्नामेंट से टी20 इंटरनेशनल करियर शुरू किया था. उनका पहला मैच भी इंग्लैंड से ही था.

जोगिंदर शर्मा

Click here for more stories