13 साल, 7 मैच बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता पाकिस्तान

October 30, 2022

Shakti Singh

पाकिस्तान ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जीता. उसे 13 साल और सात मैच खेलने पर जीत मिली.

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में विजयी खाता नेदरलैंड्स को हराकर खोला. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच में वह 6 विकेट से जीता.

इससे पहले पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में छह मैच खेले थे और उनमें से पांच में उसके हिस्से हार आई. एक मुकाबला बिना नतीजे के खत्म हुआ.


पाकिस्तान ने सबसे पहले साल 2010 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 मैच खेला था. तब उसे दो रन से हार मिली थी. 

9 साल बाद 2019 में दूसरी बार पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 खेला और बारिश के चलते नतीजा नहीं निकल सका.

2019 में ही दो और मैच पाकिस्तान ने कंगारू धरती पर खेले. इनमें उसे सात विकेट और 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी.

2019 के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया में खेल रही है. यहां उसे भारत ने 4 विकेट और जिम्बाब्वे ने एक रन से हराया.

पाकिस्तान की हार का यह सिलसिला नेदरलैंड्स के खिलाफ जाकर थमा. यहां गेंदबाजों के दम पर जीत का ध्वज फहराया.

Click Here