WTC Final: 15 महीने बाद टीम इंडिया में लौटा पूर्व कप्तान, IPL में कर रहा है घातक बल्लेबाजी

Sports Tak Staff
April 25, 2023

BCCI ने WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है और इसमें सबसे बड़ा चौंकाने वाला नाम अजिंक्य रहाणे का है.

34 साल के रहाणे ने अपना अंतिम टेस्ट जनवरी 2022 में खेला था. 

डोमेस्टिक में रहाणे ने धांसू खेल दिखाया था और रणजी की 7 मैच की 11 पारियों में 58 की औसत से 634 रन बनाए थे. 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया था. इसमें 204 रन की बड़ी पारी भी शामिल थी. 

अजिंक्य रहाणे के पास 82 टेस्ट खेलने का अनुभव है और वे लगभग 5 हजार रन भी बना चुके हैं. इसमें 12 शतक और 25 अर्धशतक शामिल है.

रहाणे के इंग्लैंड के टेस्ट के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 15 टेस्ट की 29 पारियों में 26 की औसत से 729 रन बनाए हैं. एक शतक और 5 अर्धशतक ठोका है. 103 रन बेस्ट प्रदर्शन है.

अजिंक्य रहाणे ने 2020-21 में विराट कोहली के नहीं रहने पर ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी की थी और टीम इंडिया को सीरीज में जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे ने 17 टेस्ट की 32 पारियों में 38 की औसत से 1090 रन बनाए हैं. 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाया है. 

आईपीएल 2023 की बात करें तो रहाणे 200 के स्ट्राइक रेट से 200 से अधिक रन बना चुके हैं. इसमें 19 गेंद पर अर्धशतक भी शामिल है.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');