अंगुली टूटी थी फिर भी ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खड़ा रहा क्रीज पर

December 30, 2022

Neeraj Singh

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन आईपीएल ऑक्शन 2023 में मेला लूटने के एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अंगुली में फ्रैक्चर होने के बावजूद ग्रीन ने 157 गेंदों तक बल्लेबाजी की.

ग्रीन ने टूटी अंगुली के साथ अर्धशतक जमाया. 


मैच में एनरिक नॉर्खिया की गेंद लगने के बाद ग्रीन की अंगुली में चोट लग गई थी.

हालांकि, चोटिल होने के बाद भी वो नहीं हारे और अपनी टीम के लिए लड़ते रहे.

अब ग्रीन को ठीक होने के लिए सर्जरी की जरूरत होगी और इसीलिए शायद वो 9 फरवरी से भारत में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मैच को मिस कर सकते हैं.

जीत के बाद ग्रीन ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में उन्होंने अपनी टूटी हुई उंगली का स्कैन भी पोस्ट किया है.

ग्रीन की सोशल मीडिया पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए फैंस ने बहादुर कैमरुन ग्रीन की सराहना की और कमेंट्स करके उनके जज्बे को सलाम किया.

भयानक हादसे के बाद पंत को कहां-कहां आई चोट, सामने आई पूरी डिटेल

Click Here