बांग्लादेश ने 546 रनों से अफगानिस्तान को हराकर बनाया ये महारिकॉर्ड

Sports Tak Staff
June 17, 2023

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच को चौथे दिन ही समाप्त करके बड़ी जीत दर्ज कर डाली.

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रनों से हराया. जिसमें तस्किन अहमद, शोरीफुल इस्लाम ने आपस में सात विकेट साझा किए.

रनों के लिहाज से किसी टेस्ट टीम की ये तीसरी सबसे बड़ी हार बनी.

पिछली बार 1934 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 562 रनों से हराया था.

यह रनों के लिहाज से किसी एशियाई टीम की सबसे बड़ी जीत भी है, जो बांग्लादेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड की है, जिसने 1928 में ऑस्ट्रेलिया को 675 रन से हराया था.

बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 425 रन बनाकर पारी को घोषित किया और अफगानिस्तान को 662 का लक्ष्य दिया था.

नजमुल हुसैन शान्तो ने दोनों पारी में शतक बनाए और ऐसा करने वाले दूसरे बांग्लादेशी बने.

Ashes 2023 : जो रूट ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का ये बड़ा रिकॉर्ड 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');