बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस भारतीय के नाम है सर्वाधिक जीरो

Sports Tak Staff
February 52023

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले जानिए सर्वाधिक बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 16 बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जो तीन बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं. इनमें कोहली, पुजारा, सहवाग, द्रविड़, लक्ष्मण और मार्क वॉ जैसे बल्लेबाज हैं.

शॉन मार्श, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर बॉर्डर गावस्कर सीरीज के मुकाबलों में चार-चार बार जीरो पर आउट हुए हैं. 

ब्रेट ली, जॉश हेजलवुड और शेन वॉर्न ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो इस सीरीज के टेस्ट के दौरान पांच-पांच बार खाता खोलने से पहले ही आउट हो गए.

भारत के हरभजन सिंह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में छह बार बिना खाता खोले आउट हुए. उन्होंने इस दौरान 18 टेस्ट खेले. 

भारत के जहीर खान और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन सात-सात डक पर आउट हुए हैं. जहीर ने 19 और लायन ने 22 टेस्ट खेले हैं. 

अजीत अगरकर ने 1999 से 2004 के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज के 9 टेस्ट खेले. इनमें वे आठ बार खाता खोले बिना आउट हो गए. 

इशांत शर्मा सबसे ज्यादा बार खाता खोलने में नाकाम रहे हैं. वे बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 25 टेस्ट में 12 बार जीरो पर आउट हुए हैं. 

वर्तमान में खेल रहे बल्लेबाजों में नाथन लायन इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. वे 7 बार जीरो पर आउट हुए हैं और यह संख्या बढ़ सकती है.

Next Story