162 रनों की साझेदारी से ब्रेसवेल और सैंटनर ने रचा इतिहास, इस क्लब में हुए शामिल 

Sports Tak Staff
Publish on: January 19, 2023

वनडे क्रिकेट में 7वें विकेट के लिए सबसे अधिक रनों की साझेदारियां इस प्रकार हैं :- 

5 | बांग्लादेश के महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज ने 2022 में भारत के खिलाफ 7वें विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी निभाई थी.

4 | यूएई के बासिल हमीद और काशिफ दाउद ने 2022 में नामीबिया के खिलाफ 148 रन की साझेदारी निभाई थी.

3 | न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने भारत के खिलाफ 162 रन की साझेदारी निभाई, हालांकि जीत नहीं दिला सके.

2 | बांग्लादेश के अफिफ हुसैन और मेहदी हसन मिराज ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 174 रन की नाबाद साझेदारी निभाई थी.

1 | इंग्लैंड के जोस बटलर और आदिल राशिद ने 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 177 रन की साझेदारी निभाई थी.

ब्रेसवेल ने भारत के खिलाफ साझेदारी में 78 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल हैं.

वहीं सैंटनर ने इस साझेदारी में 45 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के से 57 रनों का योगदान दिया था. 

78 गेंद में 140 रन ठोकने वाला कौन है माइकल ब्रेसवेल, जिनके परिवार में हैं 5 क्रिकेटर 

Read More