20 साल के वेटलिफ्टर ने भारत के लिए CWG 2022 में गोल्ड मेडल जीत लिया.

कहानी अचिंत शिउली की

शिउली ने 313 किलो वजन उठाया जिसमें स्नैच 143 किलो था और क्लीन एंड जर्क 170 किलो. 

उपलब्धियां

मीराबाई चानू (महिला 49 किलो), जेरेमी लालरिनुंगा (पुरुष 67 किलो) के बाद अचिंत शिउली ने भारत के लिए तीसरा गोल्ड मेडल जीता.

भारत के लिए जीता तीसरा गोल्ड

अचिंत ने साल 2011 से वेटलिफ्टिंग की शुरुआत कर दी थी. वो अपने भाई को आदर्श मानते थे जो खुद एक वेटलिफ्टर थे. इसके बाद साल 2015 में उन्होंने आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट जॉइन किया.

बैकग्राउंड

साल 2015 में वो भारतीय नेशनल कैंप का हिस्सा बने. साल 2016 और 2017 में उन्होंने फिर ASI से ट्रेनिंग ली और साल 2018 तक नेशनल कैंप में ही रहे.

भारतीय टीम का हिस्सा

शिउली ने साल 2019 औक 2021 में कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियनशिप जीता था. वो श्रीलंका और मलेशिया के लिफ्टर्स से आगे थे.

गोल्डन लिफ्टर का इतिहास

शिउली ने अपने परिवार के लिए कढ़ाई का भी काम किया. शिउली के पिता एक साइकिल रिक्शा ड्राइवर थे जिनके इस दुनिया से जाने के लिए उनके लिए हालात बेहद मुश्किल हो गए थे.

शुरुआत रही थी मुश्किल

स्नैच में 140 किलो का भार उठाते ही उन्होंने CWG का रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने 170 किलो भी वजन उठाया जिससे उनका कुल 313 किलो हो गया. 

एक और रिकॉर्ड

भारत ने CWG 2022 की शुरुआत शानदार की है. भारत के नाम अब कुल 3 गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल है. सभी वेटलिफ्टिंग में ही मिले हैं.

भारत के नाम 6 मेडल्स

Follow us on: