साल 2020 के फैब 4 में इस बल्लेबाज का जलवा, कोहली का हुआ बंटाधार

December 18, 2022

Neeraj Singh

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2022 का अंत शानदार रहा है.

विराट ने टी20 और वनडे में फॉर्म वापसी कर ली है लेकिन टेस्ट में अभी भी उन्हें फॉर्म की तलाश है.

टी20 में विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया जबकि वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था.


लेकिन टेस्ट क्रिकेट में विराट महीनों का सूखा खत्म नहीं कर पाए हैं, ऐसे में साल 2020 के फैब 4 में उनका बंटाधार हो गया है. 



फैब 4 में सबसे आखिर में विराट कोहली का नाम है. विराट ने साल 2020 के बाद 27 की औसत से सिर्फ 892 रन बनाए हैं.

तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं. विलियमसन ने 61.8 की औसत से कुल 989 रन बनाए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं. स्मिथ ने साल 2020 के बाद 51.5 की औसत से कुल 1288 रन बनाए हैं. 


पहले नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट हैं.  रूट ने 52.7 की औसत से कुल 3270 रन बनाए हैं. 

7000 रन ठोकने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज ने टेस्ट से लिया संन्यास, इन रिकॉर्ड पर जमाया कब्ज़ा 

Click Here