फीफा वर्ल्ड कप के सबसे बूढ़े खिलाड़ी कौन हैं?

November 19, 2022

Sports Tak Staff

2022 फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 20 नवंबर से कतर में होने जा रही है.

यह टूर्नामेंट 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा जिसमें 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले जान लीजिए कौन-कौनसे बुजुर्ग खिलाड़ी इस बार के टूर्नामेंट में खेल रहे हैं.

मैक्सिको के गोलकीपर अल्फ्रेडो टलावेरा इस टूर्नामेंट के सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी होंगे. वे 40 साल के हैं.

39 साल के अटिबा हचिनसन दूसरे सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी रहेंगे. वे कनाडा फुटबॉल टीम का हिस्सा हैं.

पुर्तगाल के पेपे भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. वे 39 साल की उम्र में फीफा वर्ल्ड कप 2022 खेलेंगे.

जापान के गोलकीपर इजी कावाशिमा भी 39 साल के हैं और वे भी टीम के सबसे बुजुर्ग खिलाड़ियों में से एक हैं.

ब्राजील के डानी आल्वेस भी 39 साल के हैं और वे भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

Click Here