November 17, 2022

Sports Tak Staff

फीफा वर्ल्ड कप में सर्वाधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी

10. इंग्लैंड के कप्तान हेरी केन ने 2018 वर्ल्ड कप में छह मैचों में सात गोल दागे थे. उन्होंने गोल्डन बूट जीता था.

9. ऑस्ट्रिया के स्ट्राइकर एरिक प्रॉब्स्ट ने 1954 के वर्ल्ड कप में पांच मैच में सात गोल किए थे.

8. जर्मनी के मैक्सिमिलन मॉर्लॉक ने 1954 में वेस्ट जर्मनी के लिए पांच मैच में सात गोल दागे थे.

7. रूस के ओलेग एनाटोलेविच सालेंको ने 1994 में केवल तीन मैचों में ही सात गोल दाग दिए थे. 

6.स्विट्जरलैंड के जोसेफ ह्यूगी ने 1954 के वर्ल्ड कप में तीन मैच में ही सात गोल कर दिए थे.

5. अर्जेंटीना के गुइलेर्मो स्टेबाइल ने 1930 वर्ल्ड कप में चार मैच में आठ गोल किए थे.

4. पुर्तगाल के युसेब्लो डा सिल्वा फरेरा ने 1966 वर्ल्ड कप में 10 गोल किए थे. उन्हें ब्लैक पैंथर के नाम से भी जाना जाता है.

3. ब्राजील के फॉरवर्ड अडेमिर डी मेंजेस ने 1950 के वर्ल्ड कप में 10 बार गेंद को गोलपोस्ट में दाखिल किया था.

2. हंगरी के स्ट्राइकर सेंडोर कोकसिस ने 1954 के फीफा वर्ल्ड कप में पांच मैच में 12 गोल किए थे.

1. फ्रांस के फॉरवर्ड जुस्ट फोंटेंन ने 1958 के वर्ल्ड कप में छह मैच में 13 गोल दागे थे.

Click Here