IPL 2022 से रन  चेज के मामले में इन बल्लेबाजों का जवाब नहीं, औसत के मामले में भी सबसे आगे

Sports Tak Staff
April 25, 2023

आईपीएल 2023 में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने का दम रखते हैं. 

रन चेज के दौरान ये बल्लेबाज और घातक साबित हो जाते हैं और सबसे ज्यादा औसत भी रखते हैं.


ऐसे में हम आपके लिए उन बल्लेबाजों की सूची लेकर आए हैं जिनका चेज के दौरान सबसे ज्यादा औसत रहा है (न्यूनतम 100 रन)

इसमें आखिरी नंबर एडन मार्करम हैं. इस बल्लेबाज ने 11 पारी में 60.2 की औसत के साथ कुल 361 रन बनाए हैं.

चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवोन कॉनवे हैं. कॉनवे ने 4 मैचों में 61 की औसत के साथ कुल 183 रन बनाए हैं. 

तीसरे नंबर पर केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह हैं. रिंकू ने 8 मैचों में 71.5 की औसत के साथ कुल 286 रन बनाए हैं.

दूसरे नंबर पर गुजरात के बल्लेबाज राहुल तेवतिया हैं. राहुल ने 8 मैचों में 82.5 की औसत के साथ कुल 165 रन बनाए हैं.

पहले नंबर पर गुजरात के ओपनर डेविड मिलर हैं. डेविड मिलर ने 11 मैचों में 184 की औसत के साथ कुल 368 रन बनाए हैं.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');