फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक कैसे पहुंची अर्जेंटीना?

December 11, 2022

Sports Tak Staff

पहला मैच सऊदी अरब से हारने के बाद अर्जेंटीना ने धमाल मचाया और फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल तक का सफर तय कर डाला है.


अर्जेंटीना ने दूसरे मैच से शानदार वापसी की और फिर ताबड़तोड़ टीमों को हराते हुए सेमीफाइनल की दहलीज पर कदम रखा.




ऐसे में चलिए जानते हैं कि अर्जेंटीना कैसे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल तक पहुंची :-



सऊदी अरब से हार के बाद अर्जेंटीना की टीम को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. जिसमें उनकी टीम को 1-2 से हार मिली थी.



मेसी का दूसरे मैच में फिर से मैजिक चला और उन्होंने एक गोल करके मैक्सिको के खिलाफ अर्जेंटीना को 2-0 से जीत दिलाई.



अपने ग्रुप के अंतिम मैच में अर्जेंटीना ने धाकड़ पोलैंड की टीम को 2-0 से हार का स्वाद चखाया और राउंड ऑफ़ 16 में जगह बना डाली.



राउंड ऑफ़ 16 में एक बार फिर से मेसी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल किया और अपनी टीम को 2-1 से जिताकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.


अर्जेंटीना ने इसके बाद क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड्स को 2-2 की बराबरी पर रोकने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया.

FIFA World Cup : जानिए किन टीमों की हार के बाद उनके मैनजर की भी टीम से हुई छुट्टी 

Click Here