शकीरा, फीफा और वाका- वाका

November 18, 2022

Neeraj Singh

साल 2022 फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 20 नवंबर से कतर में होने जा रही है.

इस टूर्नामेंट का पहला मैच 20 नवंबर जबकि फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा.

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चलिए जानते हैं उस धांसू गाने के बारे में जिसने बदल दिया फुटबॉल देखने का नजरिया.

हम यहां शकीरा के ऑफिशियल सॉन्ग यानी की साल 2010 के फीफा वर्ल्ड कप वाका- वाका की बात कर रहे हैं.

ऑफिशियल वाका वाका वीडियो पर कुल 3.2 बिलियन व्यूज हैं और आज इस गाने का मतलब फुटबॉल ही है.

शकीरा ने उस गाने में खुद आवाज दी थी और जबरदस्त डांस किया था. साल 2010 वर्ल्ड कप का ये ऑफिशियल सॉन्ग काफी ज्यादा हिट हुआ था.

अफ्रीका के लिए ये ऐतिहासिक पल था क्योंकि इस देश ने पहली बार वर्ल्ड कप का आयोजन किया था.

इस वर्ल्ड कप पर कब्जा स्पेन ने किया था. स्पेन ने 1-0 से नीदरलैंड्स को हराया था.

Click Here