कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने 61 मेडल जीते. 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 कांस्य पदक आए. जानिए किन खेलों में सर्वाधिक मेडल आए.

CWG 2022 में भारत के मेडल

इस खेल में भारत ने 12 पहलवान भेजे थे और सब मेडल लेकर आए. कुश्ती में 6 गोल्ड, पांच कांस्य और एक सिल्वर मिला.

कुश्ती

इस खेल में भारत को 11 मेडल मिले. इनमें 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 कांस्य पदक मिले. यहां एक मेडल पैरा लिफ्टिंग में भी आया.

वेटलिफ्टिंग

भारत ने इस खेल में सात मेडल हासिल किए. इसके तहत उसने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और तीन कांस्य पदक जीते.

बॉक्सिंग

एथलेटिक्स में भारत ने कमाल किया और 8 मेडल जीते. उसे एक स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक भारत के खाते में दर्ज हुए. 

एथलेटिक्स

इस खेल में भारत को छह मेडल मिले. भारतीय शटलर्स ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते. 

बैडमिंटन

इस खेल में भारतीय खिलाड़ियों ने छह मेडल जीते. इसके तहत तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में आया.

टेबल टेनिस

भारत को इस खेल में तीन पदक मिले. इसके तहत दो सिल्वर और एक कांस्य पदक भारतीय खिलाड़ियों ने जीते. 

जूडो

इस खेल में भारत ने पहली बार मेडल जीते. दो मेडल भारत को मिले. महिलाओं ने गोल्ड और पुरुषों ने सिल्वर जीता. 

लॉन बॉल्स

इन दोनों खेलों में 2-2 मेडल मिले. हॉकी में पुरुष टीम को सिल्वर और महिलाओं को कांसा मिला. स्क्वॉश में सौरव घोषाल ने सिंगल्स और दीपिका पल्लीकल के साथ मिक्स्ड डबल्स में कांस्य पदक लिया.

हॉकी, स्क्वॉश

Follow us on: