IND vs AUS : स्मिथ को क्लीन बोल्ड करते ही जडेजा ने रचा इतिहास, अब उनके जैसा कोई नहीं 

Sports Tak Staff
February 92023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के मैदान में पहला टेस्ट मैच जारी है. 

नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के रवींद्र जडेजा ने 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट चटकाए. 

जडेजा ने अपनी गेंदबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड भी किया. 

स्मिथ का विकेट लेते ही जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार उन्हें बोल्ड करने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं. 

जडेजा ने 13 पारियों में स्मिथ को तीसरी और सबसे अधिक बार बोल्ड किया. 

जबकि इस लिस्ट में 6 पारियों में दो बार स्मिथ को बोल्ड करने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं. 

तीसरे स्थान पर श्रीलंका के रंगाना हेराथ हैं. वह भी स्मिथ को 6 परियों में दो बार बोल्ड कर चुके हैं.

चौथे स्थान पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का नाम है. जिन्होंने 36 पारियों में स्मिथ को दो बार बोल्ड किया है. 


जडेजा के पांच विकेटों से ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 रनों पर पहली पारी में ऑलआउट हो गई. 

Click Here