IND vs AUS: स्पिन ऑलराउंडर्स हैं भारत की सबसे बड़ी ताकत, ये आंकड़े हैं गवाह

Sports Tak Staff
February 162023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है.

नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय ऑलराउंडर्स ने ऑस्ट्रेलिया को तीन दिन के भीतर ही समेट दिया था.

भारतीय क्रिकेट में कई सारे स्टार ऑलराउंडर्स हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के नाम जो भारत की सबसे बड़ी ताकत हैं.

आर अश्विन एक ऐसे स्टार ऑलराउंडर हैं जो गेंद और बल्ले के साथ कमाल कर सकते हैं. अश्विन नाइट वॉचमैन के साथ जब चाहे तब अपनी गेंदों से खेल पलट सकते हैं.

रवींद्र जडेजा दूसरे नंबर पर हैं. जडेजा को 3डी भी कहा जाता है. क्योंकि जड्डू बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में कमाल करते हैं और इसका नजारा हम पहले टेस्ट में देख चुके हैं.

इसके बाद अक्षर पटेल का नाम आता है. अक्षर पटेल ने नागपुर में पहले टेस्ट में 84 रन ठोके थे. अक्षर गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करते हैं.

शाहबाज अहमद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर हैं. डोमेस्टिक और आईपीएल में वो कमाल कर चुके हैं. 28 साल की उम्र में वो नेशनल टीम में जगह बनाने की कोशिश में हैं.

सौरभ कुमार भारतीय टीम में एक रेगुलर नेट बॉलर हैं. फर्स्ट क्लास में उन्होंने 244 विकेट और 1900 रन बनाए हैं. 59 मैचों में उन्होंने ये कमाल किया है. 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');