65 रनों की तूफानी पारी से अक्षर ने रचा इतिहास, कोई नहीं कर सका ऐसा 

January 06, 2023

Sports Tak Staff

श्रीलंका के खिलाफ 207 रनों का पीछा करते हुए अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन फिर भी टीम को जीत नहीं दिला सके.

पटेल ने 65 रन बनाने के अलवा गेंदबाजी में 24 रन देकर दो विकेट भी चटकाए.

ऐसे में अक्षर ने इतिहास रचा और T201 में भारत के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

भारत के लिए T20I में नंबर एक पर सबसे अधिक 118 रनों की पारी रोहित ने जबकि नंबर दो पर कोहली के नाम 122 रन दर्ज हैं. 

नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव के नाम सबसे अधिक 111 रन तो चार पर भी उन्हीं के नाम 117 सबसे अधिक रनों की पारी दर्ज हैं. 

नंबर 5 पर सबसे अधिक मनीष पांडेय के नाम 79 रन तो नंबर 6 पर दिनेश कार्तिक के नाम 55 रन की पारी दर्ज हैं. 

नंबर 7 पर अब अक्षर पटेल 65 रन तो नंबर 8 पर हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या 26 रनों की नाबाद पारी से टिके हुए हैं. 

नंबर 9 पर इरफ़ान पठान नाबाद 33 रन तो नंबर 10 पर उमेश यादव के नाम 20 रन हैं. जबकि 11 पर इशांत शर्मा के नाम 5 रन की नाबाद पारी है. 

श्रीलंका के खिलाफ भारत को क्यों मिली हार, जानें 5 बड़े कारण 

Click Here