भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मुकाबलों में इन गेंदबाजों का रहा है जलवा

02 Januray, 2023

Neeraj Singh

भारत और श्रीलंका के बीच तीन जनवरी 2023 से टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है.

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी गई है. 

ऐसे में हम आपके लिए दोनों देशों के उन गेंदबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.


इसमें पांचवें नंबर पर श्रीलंका के गेंदबाज दासुन शनाका हैं. दासुन ने भारत के खिलाफ 19 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें उनके नाम कुल 12 विकेट हैं. 

चौथे नंबर पर टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव हैं. कुलदीप ने कुल 9 मैच खेले हैं. इन टी20 मुकाबलों में कुलदीप ने 12 विकेट अपने नाम किए हैं. 

तीसरे नंबर पर भी भारतीय गेंदबाज ही है. आर अश्विन तीसरे नंबर पर हैं. अश्विन ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ कुल 7 टी20 मुकाबले खेले हैं. इन मुकाबलों में अश्विन ने कुल 14 विकेट लिए हैं. 

दूसरे नंबर पर दुष्मंता चमीरा हैं. चमीरा ने अब तक भारत के खिलाफ कुल 15 टी20 मुकाबले खेले हैं और इसमें इस गेंदबाज ने 16 विकेट लिए हैं.

लेकिन पहले नंबर पर भारत के युजवेंद्र चहल हैं. चहल ने 10 मैचों में सबसे ज्यादा 20 विकेट अपने नाम किए हैं.

भारत के रनवीरों में श्रेयस ने लूटा मेला, कोहली रहे खाली हाथ 

Click Here