भारत के वो एथलीट्स जिन्होंने CWG में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया और देश का नाम रोशन किया है. 

भारत के सबसे सफल CWG एथलीट

भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार इतिहास रहा है. अब तक भारत ने कुल 503 मेडल पर कब्जा किया है. 92 साल के इतिहास में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है.

शानदार इतिहास

शूटिंग में टीम इंडिया ने बवाल काट रखा है. ये एक ऐसा इवेंट हैं जो अब तक सबसे सफल रहा है.  भारत ने इस इवेंट में 135 मेडल्स जीते हैं जिसमें 63 गोल्ड मेडल्स हैं.

शूटिंग का जलवा

लेकिन कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शूटिंग न होने से फैंस को बड़ा झटका लगा है. बर्मिंघम में इस बार इस इवेंट को नहीं रखा गया है.

CWG 2022 में झटका

जसपाल राणा शूटिंग में सबसे सफल CWG भारतीय एथलीट है. इस एथलीट ने अकेले दम पर 15 मेडल्स अपने नाम किए हैं.

सबसे सफल एथलीट

जसपल राणा एक पिस्टल शूटर हैं जिन्होंने 9 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल्स अपने नाम किए हैं. इस खिलाड़ी ने 1994 से लेकर 2006 तक हिस्सा लिया है.

राणा का जलवा

समरेश जंग दूसरे सबसे सफल भारतीय एथलीट हैं. उन्होंने CWG में 14 मेडल्स अपने नाम किए हैं.

दूसरे सबसे सफल एथलीट

गगन नारंग ने अपने करियर में कुल 10 मेडल्स जीते हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में इस खिलाड़ी की भी अलग ही पहचान रही है.

नारंग तीसरे

अभनिव बिंद्रा भारत के पहले गोल्ड मेडलिस्ट हैं. इस खिलाड़ी ने कॉमनवेल्थ में काफी सफलता हासिल की है. अब तक बिंद्रा ने 9 मेडल जीते हैं जिसमें 5 गोल्ड मेडल हैं.

भारत के पहले गोल्ड मेडलिस्ट

टेबल टेनिस स्टार शरत कमल टॉप 5 की सूची में शामिल हैं. इस टेनिस स्टार ने 9 मेडल्स जीते हैं जिसमें 4 गोल्ड मेडल्स हैं.

शरत कमल

Follow us on: