इंडियन प्रीमियर लीग के जारी 2023 सीजन में कई अनुभवी बल्लेबाजों का धीमा स्ट्राइकरेट चर्चा का विषय बना हुआ है.
आईपीएल के 16वें सीजन में कई दिग्गज अभी तक डेविड वॉर्नर और विराट कोहली को धीमी बल्लेबाजी के लिए घेर चुके हैं.
आगे स्लाइड में जानते हैं कि IPL 2023 में अभी तक किसने सबसे अधिक डॉट गेंद खेली :-
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर अभी तक सबसे अधिक 94 डॉट गेंद खेल चुके हैं.
दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जो अभी तक 64 डॉट गेंद खेल चुके हैं.
तीसरे स्थान फाफ डूप्लेसी हैं, वह भी कोहली के बराबर 64 डॉट गेंद खेल चुके हैं.
चौथे स्थान पर लखनऊ के ओपनर काइल मायर्स हैं, जो अभी तक 63 डॉट गेंद खेल चुके हैं.
5वें स्थान पर केएल राहुल हैं, जो अभी तक 62 डॉट गेंद खेल चुके हैं.
6वें नंबर पर शिखर धवन हैं, जो अभी तक 61 डॉट गेंद खेल चुके हैं.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');