IPL 2023: कोहली vs राणा, किसमें कितना दम

Sports Tak Staff
April 62023

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ पहली बार 16वें सीजन में भिड़ने के लिए तैयार है.

ईडन गार्डन्स पर दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला होगा और स्टेडियम इस मैच का आयोजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ऐसे में चलिए जानते हैं कि केकेआर के कप्तान नीतीश राणा और बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन अब तक कैसा रहा है.

कोहली ने पिछले सीजन 341 रन बनाए थे. जबकि राणा ने 14 मैचों में 361 रन बनाए थे.

साल 2021 में कोहली ने 405 रन बनाए थे. जबकि राणा ने 383 रन बनाए थे.

साल 2020 सीजन में विराट ने 42.36 की औसत के साथ कुल 466 रन बनाए थे जबकि राणा ने 352 रन बनाए थे.

साल 2019 में कोहली ने 464 रन जबकि राणा ने 344 रन बनाए थे. यानी की 14 मैचों में दोनों ने ऐसा किया था.

साल 2018 में विराट कोहली ने 530 रन जबकि राणा सिर्फ 304 रन ही बना पाए थे.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');