केएल राहुल खेल रहे मेडन पर मेडन, क्या ओपनिंग से होगी छुट्टी?

November 6, 2022

By Sports Tak Web

केएल राहुल अपनी बैटिंग को लेकर लगातार चर्चा में है. पहले रन नहीं बनाने के चलते और अब रन बनाकर भी खबरों में हैं. 

अब केएल राहुल सुस्त शुरुआत के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने एक बार फिर से पहला ओवर मेडन खेला. 

केएल राहुल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवीं बार पहला ओवर मेडन खेला. वे पुरुष क्रिकेट में सर्वाधिक बार पहला ओवर मेडन खेलने वाले बल्लेबाज हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने 5 मैचों के पहले ओवर में 26 गेंद खेली हैं और इनमें से 21 डॉट बॉल हैं. इस दौरान वे एक बार आउट हुए हैं और 9 रन बना सके हैं.

साल 2022 की बात करें तो केएल राहुल ने टी20 इंटरनेशनल में पहले ओवर में 61 गेंद खेली हैं. इनमें 42 डॉट रही हैं और वे तीन बाउंड्री लगा सके हैं.

केएल राहुल इस टूर्नामेंट में पहले तीन मैचों में नाकाम रहे थे और दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए थे. इनमें वे 4, 9, 9 रन बना सके थे.

राहुल ने पिछले दो मैचों में सुस्त शुरुआत के बाद तूफानी फिफ्टी लगाई हैं. बांग्लादेश के खिलाफ 32 गेंद में 50 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 35 गेंद में 51 रन बनाए हैं.

केएल राहुल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भी इसी तरह खेले थे. तब पहले दो मैच में फेल रहे फिर लगातार तीन फिफ्टी उन्होंने लगाई.

Click Here