कोलकाता में कुलदीप ने जड़ा ख़ास 'दोहरा' तो ऐसा करने वाले बने 10वें भारतीय गेंदबाज 

January 13, 2023

Sports Tak Staff

कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत की जीत में कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए. 

इस तरह तीन विकेटों के साथ कुलदीप यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट मिलाकर 200 विकेट पूरे किए. 

ऐसे में कुलदीप 200 विकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए लेने वाले 10वें गेंदबाज बने. 

भारत के लिए सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 953 विकेट अनिल कुंबले के नाम है. 

कुंबले के बाद हरभजन सिंह का नाम है. जिन्होंने 707 विकेट चटकाए हैं. 

रविचंद्रन अश्विन अभी तक भारत के लिए कुल 672 विकेट ले चुके हैं. 

रवींद्र जडेजा के नाम भी भारत के लिए कुल 482 विकेट शामिल हैं. 

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री के नाम 280 विकेट हैं. 

भारत के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी के नाम 273 विकेट शामिल हैं. 

भारत के पूर्व गेंदबाज बी चंद्रशेखर के नाम भी 245 विकेट हैं. 

युजवेंद्र चहल भी अभी तक भारत के लिए 209 विकेट ले चुके हैं. 

सचिन तेंदुलकर भी 201 विकेट लेकर इस लिस्ट में शामिल हैं. 

सचिन के बाद अब 10 वें नंबर पर कुलदीप यादव 200 विकेट के साथ शामिल हो गए हैं. 

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 से पहले जानिए ये बड़ी बातें


Click Here