लाबुशेन ने रचा इतिहास, घर में ऐसा करने के मामले में डॉन ब्रैडमैन के बाद जुड़ा नाम 

December 03, 2022

Sports Tak Staff

लाबुशेन ने पहली पारी में दोहरा शतक (204) जड़ने के बाद दूसरी पारी में शतक (104) जड़कर इतिहास रच डाला. 

लाबुशेन अब अपने घर यानि ऑस्ट्रेलियाई मैदानों में मिनिमम 20 टेस्ट पारियों में सबसे अधिक औसत से बल्लेबाजी करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 

इस लिस्ट में अब लाबुशेन सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन से ही पीछे रह गए हैं.

डॉन ब्रैडमैन के नाम घर में मिनिमम 50 पारियों में 4322 रन के साथ 98.23 का औसत था. 

ब्रैडमैन के बाद लाबुशेन का नाम आता है. जिनके नाम 31 टेस्ट पारियों में 2094 रन के साथ 72.21 का औसत दर्ज है. 

तीसरे स्थान पर स्टीव स्मिथ का नाम है. जिनके नाम 75 पारियों में 4121 रन के साथ 66.47 का औसत है. 

माइकल क्लार्क के नाम 86 टेस्ट पारियों में 4654 रन के साथ 62.05 का औसत दर्ज है.

सबसे अंतिम 5वें स्थान पर माइकल हसी का नाम दर्ज है. जिनके नाम 76 पारियों में 3794 रन के साथ 61.19 का औसत दर्ज है. 

आईपीएल 2023 ऑक्शन में शामिल हुए ये दिग्गज, ले जाएंगे बोरीभर पैसा! 

Click Here