बांग्लादेशी बल्लेबाज ने भारत का बैंड बजाया, रिकॉर्ड शतक से बनाया मजाक

December 07, 2022

Sports Tak Staff

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में मेहदी हसन मिराज ने नाबाद शतक ठोककर बांग्लादेश को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

मेहदी हसन ने 83 गेंद खेली और आठ चौकों व चार छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली. इस पारी से उन्होंने भारत के खिलाफ नया वनडे रिकॉर्ड बनाया.

यह रिकॉर्ड वनडे में नंबर आठ पर खेलते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने से जुड़ा है. अब जान लेते हैं इस नंबर पर भारत के खिलाफ बने टॉप-पांच स्कोर के बारे में. 

पाकिस्तान के मोईन खान का नाम पांचवें नंबर पर आता है. उन्होंने 2004 में लाहौर में खेले गए मुकाबले में भारत के खिलाफ 72 रन की पारी खेली थी.

वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज रहे दिनेश रामदीन चौथे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 2005 में कोलंबो में नाबाद 74 रन की पारी खेली थी. 

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर लांस क्लूजनर भी लिस्ट का हिस्सा हैं. उन्होंने 2000 में नागपुर वनडे में केवल 58 गेंद में भारत के खिलाफ नाबाद 75 रन ठोक दिए थे.

इंग्लैंड के युवा सितारे सैम करन ने 2021 में पुणे में नाबाद 95 रन की पारी खेलकर धूम मचाई थी. इसमें उन्होंने 83 गेंद खेली थी. वे अब दूसरे नंबर पर खिसक गए. 

मेहदी हसन का नाम लिस्ट में अब सबसे ऊपर है. उन्होंने वनडे करियर का पहला शतक लगाया और नंबर 8 पर भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बना दिया.

वानिंदु हसारंगा का कमाल, लंका प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक बनाई

Click Here