बांग्लादेश ने भारतीय बॉलर्स को जमकर कूटा, 17 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

December 07, 2022

Sports Tak Staff

भारत के खिलाफ वनडे में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी पांच साझेदारियां कौनसी हैं?

5 | स्टीव वॉ (57*) और ग्रेग डायर (45*) ने 1986 में दिल्ली वनडे में नाबाद 102 रन जोड़े लेकिन ऑस्ट्रेलिया जीत नहीं पाया.

4 | इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड (93) और गेरेंट जोंस (32) ने 2006 में 105 रन की पार्टनरशिप की थी.

3 | साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर (68) और लांस क्लूजनर (75*) ने 2000 में नागपुर में 114 रन की साझेदारी की थी.

2 | श्रीलंका के महेला जयवर्धने (94*) और उपुल चंदाना (44*) ने 2005 में दाम्बुला में नाबाद 126 की साझेदारी भारत के खिलाफ की थी.

1 | बांग्लादेश के महमूदुल्लाह (77) और मेहदी हसन मिराज (100*) ने 2022 में मीरपुर वनडे में 148 रन की साझेदारी की जो भारत के खिलाफ सबसे बड़ी है.

महमूदुल्लाह और मेहदी की 148 रन की साझेदारी बांग्लादेश के लिए वनडे में सातवें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.

अफीफ हुसैन (93*) और मेहदी हसन मिराज (81*) ने 2022 की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ सातवें विकेट के लिए 174 रन जोड़े थे. 


बांग्लादेशी बल्लेबाज ने भारत का बैंड बजाया, रिकॉर्ड शतक से बनाया मजाक 

Click Here