वनडे मैच में हार के बावजूद भारत के इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के

December 8, 2022

Neeraj Singh

बांग्लादेश ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में मात दे दी है.

टीम इंडिया के बल्लेबाज अब तक दोनों वनडे मुकाबलों में फेल रहे हैं. रोहित शर्मा चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए और तूफानी पारी खेली.

लेकिन रोहित टीम को जीत नहीं दिला पाए. ऐसे में हम उन बल्लेबाजों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने भारत के लिए वनडे में हार के बावजूद सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.

इसमें सबसे आखिर में विराट कोहली का नाम आता है. विराट ने हारे हुए वनडे मैचों में कुल 33 छक्के लगाए हैं.

इसके बाद युवराज सिंह हैं. सिक्सर किंग युवराज सिंह 5वें नंबर पर हैं.

चौथे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं. सौरव ने कुल 54 छक्के लगाए हैं और सभी हारे हुए मैचों में.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तीसरे नंबर पर हैं. सचिन ने 66 छक्के लगाए हैं.

दूसरे नंबर पर टीम के सबसे सफल पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं. धोनी ने 73 छक्के लगाए हैं.

वहीं पहले नंबर पर बांग्लादेश के खिलाफ 51 रन की नाबाद पारी खेलने वाले रोहित हैं. रोहित ने 73 छक्के लगाए हैं लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.

कोहली 8 साल बाद बने ODI ओपनर, जानिए उनके आंकड़े 

Click Here