महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सिक्स उड़ाने में स्मृति मांधना को किसने पछाड़ा?

Sports Tak Staff
February 272023

महिला टी20 वर्ल्ड कप में 32 बल्लेबाजों ने छक्के लगाए और कुल 57 सिक्स लगे. 

2020 में हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप में 76 सिक्स लगे. ऐसे में इस बार बल्लेबाजों के लिए छक्के लगाना मुश्किल रहा.

अब जान लेते हैं महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक सिक्स किसने लगाए.

साउथ अफ्रीका की ओपनर तजमिन ब्रिट्स ने वर्ल्ड कप में तीन छक्के लगाए. उन्होंने छह मैच खेले. 

इंग्लैंड की ओपनर बल्लेबाज डेनी वायट के नाम पांच मैच में तीन छक्के रहे. वह छठे पायदान पर हैं. 

इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट ने टी20 वर्ल्ड कप में तीन छक्के लगाए. उन्होंने पांच मैच खेले. वह पांचवें नंबर पर रहीं.

इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जॉन्स के नाम भी तीन सिक्स रहे. उन्होंने इसके लिए पांच मैच खेले. 

पाकिस्तान की युवा बल्लेबाज आयशा नसीम ने दो मैच खेले और तीन छक्के लगाए. उन्होंने सबसे लंबा सिक्स भी लगाया.

भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मांधना दूसरे पायदान पर रहीं. उन्होंने चार मैच में चार छक्के लगाए.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक छक्के साउथ अफ्रीकी ओपनर लॉरा वूलवर्ट ने लगाए. उनके नाम 6 मैच में पांच सिक्स रहे.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');