मुकेश कुमार ने ODI Debut का पहला ओवर फेंका मेडन, कर ली नेहरा-शमी की बराबरी

Sports Tak Staff
July 27, 2023

मुकेश कुमार ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया. उन्होंने अपना पहला ही ओवर मेडन फेंका.

मुकेश ने ब्रिजटाउन वनडे में डेब्यू में अपने पहले ही ओवर को मेडन फेंकते हुए उन्होंने कमाल किया. 

मुकेश कुमार उन 8 भारतीयों में से हैं जिन्होंने साल 2000 के बाद वनडे डेब्यू करते हुए पहला ही ओवर मेडन फेंका.

आशीष नेहरा ने साल 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू में मेडन ओवर के साथ शुरुआत की थी.

टीनू योहानन ने 2002 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू में अपना पहला ही ओवर मेडन डाला था.

2007 में प्रवीण कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया और पहला ही ओवर मेडन किया.

सुदीप त्यागी ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करते हुए मेडन के साथ करियर शुरू किया था. 

भुवनेश्वर कुमार ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे करियर शुरू किया और पहला ही ओवर मेडन डाला.

मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ 2013 में वनडे डेब्यू किया और मेडन ओवर के साथ शुरुआत की.

जयदेव उनादकट ने 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे करियर शुरू किया और पहला ही ओवर मेडन डाला.

वेस्टइंडीज के सामने गरजते हैं कोहली, इस मामले में निकले सबसे आगे 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');