रोहित शर्मा के लिए IPL 2022 निराशाजनक रहा. उनकी टीम मुंबई इंडियंस 10वें नंबर पर रही. बैटिंग में भी उनका हाल बुरा रहा.

रोहित शर्मा ने इस सीजन में 14 मैचों में 19.14 की औसत और 120.18 की स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए. एक सीजन में यह उनके सबसे कम रन हैं.

एक सीजन में रोहित की सबसे कम औसत भी आईपीएल 2022 में रही. साथ ही 2009 के बाद दूसरी सबसे कम स्ट्राइक रेट.

रोहित शर्मा पहली बार IPL के किसी सीजन में कोई फिफ्टी नहीं बना सके. इस बार 48 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था.

रोहित की कप्तानी में मुंबई पहली बार लगातार दो सीजन में प्लेऑफ में जाने से चूक गई. साथ ही पहली बार अंक तालिका में सबसे नीचे रही.