एशिया कप 

यूएई में एशिया कप का रोमांच जारी है और अब सुपर-4 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका व अफगानिस्तान की टीमें पहुंच चुकी हैं. इनमें से दो टीमें ही फाइनल की दहलीज पर होंगी.

श्रीलंका ने लिया बदला 

श्रीलंका ने सुपर-4 में जीत से सागाज किया और इस टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान से हारने के बाद सुपर-4 में उसे हराकर बदला पूरा कर लिया है. 

अफगानिस्तान को भले ही हार मिली हो लेकिन उसके सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने अपने बल्ले की चमक से एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है. 

गुरबाज का गरजा बल्ला 

गुरबाज ने श्रीलंका के खिलाफ 84 रनों की नाबाद पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने रोहित को पछाड़ एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में नया कीर्तिमान रच डाला है.

क्या है रिकॉर्ड ?

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान की 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 75 रन की पारी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है.

5 | तिलकरत्ने दिलशान

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की दो दिन पहले हांग कांग के खिलाफ नाबाद 78 रन की पारी चौथे स्थान पर है.

4 | मोहम्मद रिजवान

बांग्लादेश के बल्लेबाज सब्बीर रहमान की 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 80 रनों की पारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.

3 | सब्बीर रहमान

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के 2016 संस्करण में बांग्लादेश के खिलाफ 83 रनों की पारी खेली थी और अब वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं. 

2 | रोहित शर्मा

गुरबाज ने एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ 43 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली और ये अभी तक की बेस्ट व्यक्तिगत पारी है. जिसमें उन्होंने रोहित को पीछे धकेल दिया. 

1 | रहमानुल्लाह गुरबाज़

Click here for more stories