शुभमन गिल का ऐसा बवाल, टी20 में पीछे छूट गए विराट, रोहित और सूर्यकुमार

Sports Tak Staff
February 012023

टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल ने टी20 में अपना पहला शतक जड़ दिया.

गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 54 गेंद पर अपना शतक पूरा किया और वो ऐसा करने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बने.

गिल ने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए और 200 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे.

ऐसे में चलिए जानते हैं उन भारतीय बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. लेकिन गिल ने सभी को पीछे छोड़ दिया.

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में साल 2023 में 52 गेंद पर नाबाद 112 रन बनाए थे.

इसके बाद भी सूर्य का ही नंबर आता है. सूर्य ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 55 गेंद पर 117 रन बनाए थे.

तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 43 गेंद पर 118  रन बनाए थे.

दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. विराट ने साल 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंद पर नाबाद 122 रन बनाए थे.

पहले नंबर पर अब गिल आ चुके हैं. गिल अब भारत की तरफ से टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 63 गेंद पर नाबाद 126 रन ठोक डाले.

Next Story