स्मृति मांधना का कमाल

स्मृति ने एशिया कप 2022 के दौरान 100वां टी20 मुकाबला खेला. वह चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में से हैं जो इस मुकाम तक पहुंची हैं. आगे देखिए लिस्ट.

5 | दीप्ति शर्मा

दीप्ति ने अभी तक भारत के लिए 75 टी20 मुकाबले खेले हैं. उनके नाम 23.67 की औसत से 734 रन हैं. बॉलिंग में 20.23 की औसत से 78 विकेट लिए हैं.

4 | वेदा कृष्णमूर्ति

वेदा ने भारत के लिए 76 टी20 मुकाबले खेले. इनमें 18.61 की औसत से 875 रन बनाए. उनके नाम दो फिफ्टी हैं. उन्होंने 38 कैच भी लिए हैं.

3 | मिताली राज

भारत की पूर्व कप्तान मिताली ने 89 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इनमें 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए. उन्होंने 17 अर्धशतक टीम इंडिया के लिए बनाए.

2 | स्मृति मांधना

स्मृति मांधना ने 100 टी20 भारत के लिए खेल लिए. इनमें उन्होंने 26.96 की औसत से 2373 रन बनाए हैं. उनके नाम 17 अर्धशतक हैं.

1 | हरमनप्रीत कौर

भारत की वर्तमान कप्तान अभी तक 135 टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं. उन्होंने 27.28 की औसत से 2647 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और आठ अर्धशतक हैं.

भारत को दिलाई जीत

स्मृति ने थाईलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की. इसमें भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज की. इसमें थाईलैंड की टीम 37 रन पर सिमट गई थी.

युवा से मिली स्पेशल कैप

स्मृति को उनके 100वें टी20 मुकाबले में युवा खिलाड़ी ऋचा घोष ने स्पेशल कैप दी. इसमें 100वां मैच लिखा था. उन्हें एक ट्रॉफी भी दी गई.

भारतीयों में स्मृति मांधना चौथी हैं जिन्होंने 100वां टी20 इंटरनेशनल खेला है. उनसे पहले रोहित शर्मा (142), विराट कोहली (109) ऐसा कर चुके हैं. वहीं महिलाओं में हरमनप्रीत कौर हैं.

भारतीयों में चौथी

Click here for more stories