इंग्लैंड के रॉयल लंदन कप स्टीफन एस्कीनाजी धूम मचाए हुए हैं. वे सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं और दो वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. जानिए कौन हैं एस्कीनाजी.

रन मशीन स्टीफन

स्टीफन एस्कीनाजी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और सात मैच में ही 107.50 की औसत से 645 रन बना चुके हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद चेतेश्वर पुजारा से उन्होंने 163 रन ज्यादा बनाए हैं. 

7 मैच में 645 रन

स्टीफन एस्कीनाजी 28 साल के हैं और मिडिलसेक्स की कप्तानी संभालने के साथ ही ओपनिंग भी करते हैं. रॉयल लंदन कप के सात मैच में केवल एक बार वे दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए.

केवल एक बार फेल

रॉयल लंदन कप के दौरान एस्कीनाजी ने 56, नाबाद 146, 182, 135, 21 और 102 रन की पारियां खेली हैं. वे 116 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. 

100 से ऊपर स्ट्राइक रेट

स्टीफन एस्कीनाजी ने लगातार तीन मैचों में 130 प्लस की पारियां खेलीं और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. वे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार तीन लिस्ट ए मैच में 130 प्लस रन बनाए हैं.

लगातार 3 शतक का रिकॉर्ड

3 मैचों में कुल सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया. एस्कीनाजी ने नामीबिया के गेरी स्नाईमैन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2007 में 98, नाबाद 158 और 196 रन की पारियां खेली थीं. 

वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

स्टीफन एस्कीनाजी रॉयल लंदन कप के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने से महज एक रन दूर हैं. 2021 में डरहम के ग्राहम क्लार्क ने 646 रन के साथ यह कमाल किया था. 

सर्वाधिक रन से एक कदम दूर

रॉयल लंदन कप के वर्तमान सीजन में एस्कीनाजी के नाम चार शतक और एक फिफ्टी है. अभी तक उन्होंने 70 चौके और 14 छक्के लगाए हैं.

7 मैच में 4 शतक

स्टीफन एस्कीनाजी तीन देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनका जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ. उनकी मां इंग्लैंड में पैदा हुईं जबकि पिता जिम्बाब्वे से हैं.

3 देशों से है कनेक्शन

स्टीफन एस्कीनाजी के पास इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों की नागरिकता है. इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी खेल चुके हैं. 

दो देशों की नागरिकता

Follow us on: