भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. 

December 4, 2022

Sports Tak Staff

बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने अंत में 10वें विकेट के लिए मुस्ताफिजुर रहमान के साथ 10वें विकेट के लिए 51 रन रनों की साझेदारी निभाई. 

रहमान और हसन के बीच साझेदारी से ही बांग्लादेश ने मैच में एक विकेट से जीत हासिल करके तीन मैचों की सीरीज में  1-0 की बढ़त हासिल की. 

ऐसे में टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण निकलकर सामने आए हैं. 

पहला कारण भारत के लिए रोहित (27), कोहली (9) और धवन (7) जैसे बल्लेबाजों का फ्लॉप रहना रहा. 

दूसरा कारण ये रहा कि अंत में टीम इंडिया ने 34 रन के भीतर ही 6 विकेट गंवा दिए. जिससे भारत 186 रन ही बना सका.

तीसरा कारण टीम इंडिया की खराब फील्डिंग रही और मैच के दौरान दो कैच नहीं हुए. 

हसन जब 15 रन पर खेल रहे थे तब विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने उनका कैच टपका दिया. 

इसके बाद हसन का कैच ऑफ साइड की तरफ गया. जिस पर वाशिंगटन सुंदर ने कैच के लिए प्रयास ही नहीं किया. 

चौथा कारण रोहित शर्मा की कप्तानी भी रही. वह गेंदबाजी के हिसाब से फील्डिंग नहीं सेट कर सके. 

अंतिम कारण टीम इंडिया के लिए अंत में 136 रन पर 9 विकेट गिरने के बावजूद कोई गेंदबाज अंतिम विकेट नहीं ले सका. ये भी रहा.

1000वें मैच में मेसी ने रचा इतिहास, अब दिग्गज माराडोना से निकले आगे 

Click Here