टेंबा बावुमा का बड़ा कमाल, पोंटिंग, कोहली, डिविलियर्स की इस सूची में हुए शामिल

Sports Tak Staff
January 302023

टेम्बा बावुमा ने इंग्लैंड के खिलाफ 109 की पारी खेल 343 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा करवा दिया. इसके साथ वो टॉप कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.

बावुमा के अलावा 11 और कप्तानों ने इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने के दौरान वनडे में शतक लगाया है.

ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल ने पहली बार ये कमाल किया था. साल 1977 में उन्होंने नाबाद 125 रन बनाए थे.

न्यूजीलैंड के जॉन राइट ने साल 1998 में 220 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 101 रन बनाए थे.

भारत के सौरव गांगुली ने 21वीं सदी में पहली बार साल 2022 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में नाबाद 117 रन बनाए थे.

साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने 268 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 105 रन की धांसू पारी खेली थी.

ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग साल 2005 में तीन बार ऐसा कर चुके हैं. वहीं साल 2009 में वो दो बार ऐसा कर चुके हैं. साल 2009 में पोंटिंग ने 126 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी.

श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने साल 2006 में 262 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान नाबाद 126 रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने साल 2015 में 304 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान नाबाद 102 रन बनाए थे.

साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने साल 2016 में 237 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान नाबाद 101 रन बनाए थे.

विराट कोहली ने साल 2017 में 351 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 122 रन ठोके थे.


क्विंटन डी कॉक ने अपनी कप्तानी के दौरान 259 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान साल 2020 में 107 रन ठोके थे.

आयरलैंड के एंडी बालबिर्नी ने साल 2020 में 329 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 113 रन बनाए थे.

Next Story