Women's T20 वर्ल्ड कप में कौन-कौन है महिला टीम इंडिया का हिस्सा, जानें सबके नाम और काम 

Sports Tak Staff
February 042023

10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में शुरू होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले जानें महिला टीम इंडिया में शामिल सभी खिलाड़ियों के नाम :- 

महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत भारत के लिए 146 टी20 मैचों में 28.26 की औसत से 2940 रन बना चुकी हैं. जिसमें एक शतक भी उनके नाम है.

महिला टीम इंडिया की उपकप्तान धाकड़ सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना भारत के लिए 112 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं. जिसमें उनके नाम 27.32 की औसत से 2651 रन दर्ज हैं.

विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा अभी तक भारत के लिए 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं और उनके नाम 24.62 के औसत से 1231 रन दर्ज हैं.

बड़ौदा गुजरात से आने वाली यास्तिका भाटिया महिला टीम इंडिया की विकेटकीपर बैटर हैं. वह भारत के लिए 13 टी20 खेल चुकी हैं और उनके नाम 15.62 की औसत से 125 रन दर्ज हैं.

बंगाल से आने वाली टीम इंडिया की धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष टीम इंडिया के लिए 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.47 की औसत से 427 रन बना चुकी हैं.

महिला टीम इंडिया की धाकड़ बल्लेबाज जेमिमा भारत के लिए 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं. जिसमें उनके नाम 29.71 की दमदार औसत से 1575 रन दर्ज हैं. 

चंडीगढ़ से आने वाली बैटर हरलीन भारत के लिए अभी तक 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17.50 की औसत से 245 रन बना चुकी हैं.

उत्तर प्रदेश के आगरा से आने वाली दीप्ति शर्मा महिला टीम इंडिया की प्रमुख ऑलराउंडर में से एक हैं. दीप्ति अभी तक भारत के लिए 87 टी20 मैचों में 914 रन तो 96 विकेट भी स्पिन गेंदबाजी से चटका चुकी हैं.

महिला टीम इंडिया की अन्य स्पिन ऑल राउंडर देविका अभी तक भारत के लिए 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जहां 89 रन बना सकी हैं. वहीं लेग ब्रेक गुगली गेंदबाजी से उन्होंने 6 विकेट भी चटकाए हैं.

महाराष्ट्र से आने वाली राधा यादव महिला टीम इंडिया की प्रमुख स्पिनरों में से एक हैं. स्लो लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा अभी तक भारत के लिए 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 65 विकेट ले चुकी हैं.

आंध्र प्रदेश से आने वाली शिखा पांडेय अभी तक भारत के लिए 59 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं. जिसमें उनके नाम तेज गेंदबाजी से 40 विकेट हैं तो बल्ले से भी वह 207 रन बना चुकी हैं.

रेणुका ठाकुर महिला टीम इंडिया की तेज गेंदबाज हैं. वह भारत के लिए अभी तक 27 टी20 मैचों में 24 विकेट ले चुकी हैं.

तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर अभी तक 43 टी20 मैचों में 28 विकेट हैं तो बल्ले से उन्होंने 16.06 की औसत से 257 रन बना डाले हैं.

कर्नाटक से आने वाली राजेश्वरी गायकवाड़ महिला टीम इंडिया में स्लो लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. वह भारत के लिए अभी तक 51 टी20 मैचों में 58 विकेट ले चुकी हैं.

अंजलि महिला टीम इंडिया में इकलौती लेफ्ट आर्म पेसर हैं. अंजलि अभी तक महिला टीम इंडिया के लिए 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीन विकेट ले चुकी हैं. 

Next Story