हारिस रऊफ को भारत के खिलाफ मैच में 6-0 का इशारा करने के चलते ICC ने सुनाई कड़ी सजा, जबकि साहिबजादा को...

Haris Rauf Punished by ICC : एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को आईसीसी ने अब दी कड़ी सजा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Haris Rauf, Sahibzada Farhan

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स हारिस रऊफ और साहिबजादा फरमान को आईसीसी ने दोषी ठहराया, हारिस की काटी गई मैच फीस (Photo: AP)

Story Highlights:

Haris Rauf Penalty : हारिस रऊफ को मिली सजा

Haris Rauf Penalty : हारिस रऊफ ने की थी ओछी हरकत

Haris Rauf Penalty : भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 स्टेज के मुकाबले में हारिस रऊफ ने स्टैंड में बैठे फैंस की तरफ अभद्र इशारा किया था. जिसका कनेक्शन खेल में राजनीतिक गतिविधि से जोड़ा गया और बीसीसीआई ने इसकी शिकायत आईसीसी से दर्ज की. हारिस के अलावा साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी जड़ने के बाद 'गन सेलिब्रेशन' किया और उन पर भी आईसीसी ने फैसला सुना दिया है.

हारिस रऊफ को मिली सजा

सुपर 4 स्टेज में हारिस रऊफ जब भारत के खिलाफ मैदान में फील्डिंग कर रहे थे तो उन्होंने स्टैंड में बैठे फैंस की तरफ अपने अंगुलियों से 6-0 का इशारा किया. जबकि जेट प्लेन उड़ाने का घटिया इशारा भी किया था. इन दोनों हरकतों को राजनीतिक गतिविधियों से जोड़कर देखा गया. जिसकी सफाई में हारिस ने कहा था कि ये सिर्फ एक नंबर था और इसका राजनीति या फिर इंडिया से कोई लेना देना नहीं था. लेकिन आईसीसी नहीं मानी और उसने हारिस रऊफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया.

साहिबजादा के साथ क्या हुआ ?

वहीं भारत के खिलाफ फिफ्टी जड़ने वाले साहिबजादा फरहान ने गन सेलिब्रेशन (बल्ले को बंदूक की तरह दिखाना) किया. इसके लिए आईसीसी ने हालांकि उनके खिलाफ कोई ज्यादा कड़ा एक्शन नहीं लिया और उनको सिर्फ वॉर्निंग देकर छोड़ दिया है. जिससे सुपर 4 स्टेज में होने वाली दोनों हरकतों पर फैसला सामने आ गया है.

भारत-पाकिस्तान में होगा फाइनल

वहीं एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अभी तक एक भी मैच नहीं हारी. सुपर 4 स्टेज में टीम इंडिया का अंतिम मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 26 सितंबर को होगा, जबकि इसके बाद रविवार को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 41 साल के इतिहास में पहली बार खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

भारत-श्रीलंका का टी20 क्रिकेट और एशिया कप में कैसा है रिकॉर्ड? यहां जानें सब कुछ

IND A vs AUS A: केएल राहुल की 176 रन की हाहाकारी पारी और साई सुदर्शन के शतक की बदौलत जीता भारत, 412 रन का लक्ष्‍य हासिल कर रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share