भारतीय क्रिकेट टीम के सामने अगली बड़ी चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है. बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को इस टूर्नामेंट में उसका पहला मुकाबला है. इसके बाद पाकिस्तान से साथ टीम इंडिया को भिड़ना है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि वह और उनके खिलाड़ी किस तरह से पाकिस्तान का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को दुबई में है. 2017 में जब यह टूर्नामेंट हुआ था तब पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था.
ADVERTISEMENT
रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बारे में बीसीसीआई नमन अवार्ड्स में बात की. उन्होंने कहा, 'देखिए पिछले तीन साल से मैंने इस बारे में काफी कुछ कहा है. यह हमारे लिए महज एक मैच है. हम उस दिन कोशिश करेंगे कि जो भी जरूरी हो वह किया जाए. उस एक मैच को लेकर हमारी टीम में खास बात नहीं हो रही. हम जाएंगे और अच्छी तरह से खेलेंगे.'
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी पर क्या कहा
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को लेकर कहा कि अब तो हर साल आईसीसी टूर्नामेंट होता है ऐसे में ढीले पड़ने का समय ही नहीं होता है. उन्होंने कहा, 'हमने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीता जो हमारे लिए काफी अच्छा रहा. अब हम कुछ ही सप्ताह में शुरू हो रहे दूसरे इवेंट की तरफ जा रहे हैं. हर खिलाड़ी अपनी-अपनी तरह से तैयारी कर रहा है. कुछ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. कुछ इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. जब समय आएगा तब अपने दिमाग को सही करने और जो सामने चुनौती है उस पर ध्यान देने की बात होगी.'
पाकिस्तान पर भारी टीम इंडिया का पलड़ा
भारत ने पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी इवेंट में अच्छा खेल दिखाया है. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद टीम इंडिया ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप और 2023 वर्ल्ड कप में पड़ोसी टीम पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा एशिया कप 2023 में भी उसे धूल चटाई थी. भारत की अब कोशिश रहेगी कि आगामी एडिशन में पाकिस्तान को हराकर 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का बदला लिया जाए. टीम इंडिया ने दो बार यह खिताब हासिल किया है. 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रहने के बाद उसने 2013 में यह खिताब जीता था.
- Champions Trophy: पैसे उगाहने के मकसद से शुरू हुआ टूर्नामेंट, कभी कहलाता था मिनी वर्ल्ड कप, जानिए कैसे इंटरनेशनल कप बन गया चैंपियंस ट्रॉफी
- केएल राहुल के साथ रणजी ट्रॉफी में फिर से चोट हो गई! शानदार आगाज के बाद इस तरह हुए आउट, मझधार में फंसी टीम