Harry Brook England World Cup 2023 Squad: इंग्लैंड क्रिकेट टीम में वर्ल्ड कप 2023 के लिए हैरी ब्रूक (Harry Brook) को जगह मिल सकती है. मुख्य कोच मैथ्यू मॉट (Matthew Mott) ने 5 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद यह संकेत दिए. उन्होंने कहा कि आईसीसी को जो 15 खिलाड़ियों के नाम भेजे गए हैं वे अस्थायी हैं और इनमें तब्दीली संभव है. मॉट ने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के पहले मैच में अभी वक्त है. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लिश टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. हैरी ब्रूक को पिछले महीने जारी की गई इंग्लिश स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया था और यह काफी चौंकाने वाला फैसला था.
ADVERTISEMENT
ब्रूक ने अभी तक तीन ही वनडे मुकाबले खेले हैं और पिछले चार सालों में कोई लिस्ट ए मैच नहीं खेला. लेकिन इंग्लैंड के लिए उन्होंने टेस्ट और टी20 में जबरदस्त प्रदर्शन किया. पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज में लगातार तीन शतक जमाकर उन्होंने रंग जमा दिया था. वर्ल्ड कप की अस्थायी टीम में जगह नहीं मिलने के बाद उन्होंने दी हंड्रेड में शतक उड़ाया. फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैच की टी20 सीरीज में नाबाद 43 और 67 रन की आतिशी पारियां खेलीं.
कोच से पहले कप्तान बटलर भी दे चुके हैं बदलाव के संकेत
इंग्लैंड के वनडे और टी20 कोच मॉट ने बताया कि हालिया सालों में जिन खिलाड़ियों ने टीम के लिए वनडे में अच्छा खेल दिखाया उन्हें चुनने की वजह से ब्रूक को मौका नहीं मिल सका. लेकिन उन्होंने कहा कि टीम फाइनल करने के लिए 28 सितंबर आखिरी तारीख है और तब तक ज्यादातर टीमें अपनी अस्थायी स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं. इससे पहले इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर (Jos Butler) भी संकेत दे चुके हैं ब्रूक के लिए अभी वर्ल्ड कप की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं. उन्होंने कहा था कि अभी टीम के लिए वर्ल्ड कप जाने में वक्त है इसलिए इंतजार करिए और देखिए कि क्या होता है.
मॉट ने हैरी ब्रूक के खेल पर क्या कहा
मॉट ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि किसी को हैरी की काबिलियत पर कोई शक है. वह अद्भुत खिलाड़ी है और उसने ऐसा दिखाया है. टीम से बाहर होने के बाद मैं उसकी प्रतिक्रिया से प्रभावित हूं और महान खिलाड़ी ऐसा ही करते हैं. भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग इलेवन चुने जाने से पहले हमें काफी खेलना है और हमने हमेशा कहा है कि यह अस्थायी स्क्वॉड है. हरेक को क्षमता दिखाने के मौके अच्छे से मिलेंगे. हैरी ने पिछले कुछ सालों में ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला है. वह टेस्ट क्रिकेट और टी20 में शानदार रहा है. लेकिन जो खिलाड़ी हमने चुने हैं उन्होंने इंग्लैंड के लिए पिछले कुछ सालों में बढ़िया काम किया है.'
इंग्लिश टीम के कोच ने कहा कि जब 15 खिलाड़ी चुने जाते हैं तब कोई न कोई पीछे रह जाता है. उन्होंने कहा, 'जब आप चुने गए 15 को देखते हैं तो किसी के लिए नहीं कह सकते कि उसकी जगह नहीं बनती. जब आप मजबूत टीमें चुनते हैं तब हमेशा कहानी होती है. कोई भी बाहर रहेगा तो कहानी बनेगी. जैसा कि मैंने कहा अभी वर्ल्ड कप में वक्त है.'
ये भी पढ़ें
Asia Cup 2023 में क्या भारत पाकिस्तान से खेलने से डर रहा? PCB के पूर्व मुखिया ने शेड्यूलिंग पर BCCI को घेरा
PAK vs AFG: पाकिस्तान का एशिया कप के बीच जोरदार नुकसान, धाकड़ बॉलर फील्डिंग करते हुए चोटिल, छोड़ गया मैदान