ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) का मानना है कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को उनकी टीम पाकिस्तान को हराकर जीतेगी. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) के सवाल के जवाब में यह बात कही. वॉन ने उन्हें भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड में से किसी एक को चुनने के लिए कहा था. लेकिन मिचेल मार्श ने अपने देश का नाम लिया. साथ ही कहा कि इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस की तीखी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ सकती है. वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच के साथ होगा. ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में पहला मैच भारत से 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगा. इससे ठीक पहले दोनों देश तीन मैच की वनडे सीरीज में भिड़ेंगे.
ADVERTISEMENT
क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में वॉन, मार्श के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट भी मौजूद रहे. इस दौरान वर्ल्ड कप को लेकर बातचीत होने पर वॉन ने मार्श से पूछा कि भारत में इस बार वर्ल्ड कप का बड़ा जलसा होने वाला है तो भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड में से कौन जीतेगा? इस पर मार्श ने कहा, 'मैं ईमानदारी से कहूं तो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को हराएगा.' वॉन ने फिर कहा, 'भारत गया. इंग्लैंड तो खैर... लेकिन मिच सोशल मीडिया तुम्हारे लिए अच्छा नहीं रहने वाला है.'
मार्श ने बताया भारतीय फैंस से गालियां पड़ने का किस्सा
मार्श ने फिर कुछ महीनों पुराना एक किस्सा सुनाया. इसमें उन्होंने कहा, 'दो महीनों पहले मुझसे पूछा गया था कि वर्ल्ड कप में भारत ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान स्कोरकार्ड क्या रहेगा और मैंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया 370 रन बनाएगा और भारत 65 रन पर सिमट जाएगा. तो आप सोच सकते हैं कि मेरा सोशल मीडिया कैसा होगा. भारतीय क्रिकेट फैंस ने धज्जियां उड़ा दी, मुझे नहीं पता कि वे मेरा व्यंग्य समझ पाए. लेकिन मुझे तीखी प्रतिक्रियाएं झेलनी पड़ीं.'
वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार चुका है भारत
मार्श ने भारत के 65 रन पर सिमटने का बयान दिल्ली कैपिटल्स के पॉडकास्ट के दौरान दिया था. तब उनसे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के स्कोर के बारे में पूछा गया था. इस पर मार्श ने कहा था, 'ऑस्ट्रेलिया अपराजित रहेगा, फाइनल में भारत को हराएगा. ऑस्ट्रेलिया दो विकेट पर 450 रन बनाएगा और भारत 65 रन पर ऑलआउट.' भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल में एक बार टकराए हैं. ऐसा 2003 वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था. तब ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 359 रन बनाए थे और भारत को 234 रन पर समेट दिया था.
ये भी पढ़ें
Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच को रिजर्व डे देने पर बवाल, बांग्लादेश-श्रीलंका कोच ने उठाए सवाल, कहा- उन्हें गलत फायदा होगा!
Asia Cup Weather: भारत-पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले आई अच्छी खबर, कोलंबो में खुला और खिला मौसम, देखिए Exclusive Video