Women's WC : सेमीफाइनल में जाने के बाद हरमनप्रीत कौर ने ली राहत की सांस, कहा - लगातार तीन हार के बाद...

Women's WC : स्मृति मांधना (109) और प्रतिका रावल (122) के शतकों से हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हरमनप्रीत कौर और सोफी डिवाइन

Story Highlights:

Women's WC : सेमीफाइनल में पहुंची महिला टीम इंडिया

Women's WC : मांधना और रावल ने जड़े शतक

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में लगातार तीन हार के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. स्मृति मांधना (109) और प्रतिका रावल (122) के शतकों से टीम इंडिया ने करो या मरो के मैच में न्यूजीलैंड को टिकने नहीं दिया. जिसके चलते सेमीफाइनल में जाने के बाद हरमनप्रीत कौर ने राहत की सांस लेते हुए स्मृति और प्रतिका को जीत का क्रेडिट दिया. 

हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा ?

मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान में न्यूजीलैंड को हराकर उसके टूर्नामेंट से बाहर करने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा,

इस जीत का क्रेडिट जाहिर तौरपर स्मृति और प्रतिका को जाता है. जब उन दोनों ने मिलकर 200 रन लगा दिए थे तभी फैसला कर लिया था कि नंबर तीन पर जेमिमा को भेजेंगे. तीन हार के बाद वापसी करना आसान नहीं था लेकिन टीम का हर एक सदस्य जिम्मेदारी के लिये आगे आया. हमारे अंदर विश्वास था कि हम रिजल्ट बदल सकते हैं। उम्मेद करती हूं कि हम सब एक साथ आगे आकर और बढ़िया क्रिकेट खेलेंगे. हम जानते थे कि ये महत्वपूर्ण मैच है और हमने शानदार तरीके से फाइट की.

महिला टीम इंडिया ने कैसे सेमीफाइनल में बनाई जगह ?

महिला टीम इंडिया ने छठे मैच में तीसरी जीत दर्ज की और अब न्यूजीलैंड की टीम अगर अंतिम मैच में इंग्लैंड को हरा भी देती है. जबकि बांग्लादेश से टीम इंडिया हार जाती है. इस सूरत में दोनों के छह-छह अंक होंगे लेकिन सात में तीन जीत दर्ज करने के चलते टीम इंडिया सेमीफाइनल में चली गई और न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ दो जीत (अगर इंग्लैंड से अंतिम मैच जीतती है) के चलते बाहर ही रहने वाली है.

महिला टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को कैसे हराया ?

स्मृति मांधना ने 95 गेंद में 10 चौके और चार छक्के से 109 रन की पारी खेली. जबकि प्रतिका ने 134 गेंद में 13 चौके और दो छक्के से 122 रन बनाए. जिसके चलते न्यूजीलैंड को बारिश से बाधित मैच में 44 ओवर में 325 रन का लक्ष्य दिया गया. जबकि महिला टीम इंडिया ने 49 ओवर में 340 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ ब्रुक हॉलिडे ही 81 रन ही बना सकी. जबकि बाकि कोई कुछ खास नहीं कर सका तो 53 रन की हार से उसका सफर समाप्त हो गया.

ये भी पढ़ें :- 

कोहली आउट हो गए लेकिन रोहित शर्मा ने...', हिटमैन के सपोर्ट में उतरे मोहम्मद कैफ, कहा - 'वो कहीं नहीं जा रहा'

IND vs AUS: रोहित शर्मा सबसे ज्‍यादा वनडे रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने, एडिलेड में फिफ्टी ठोक रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share