मोहम्‍मद सिराज से मिला कभी ना भरने वाला जख्‍म तो दर्द से तड़प उठे हैरी ब्रूक‍, बोले- उसने जिस तरह से...

ओवल टेस्‍ट में एक समय इंग्‍लैंड की आसान जीत नजर आ रही थी, मगर मोहम्‍मद सिराज ने फाइफर लेकर भारत को जीत दिला दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्‍मद सिराज को बधाई देते हैरी ब्रूक‍

Story Highlights:

मोहम्‍मद सिराज ने ओवल टेस्‍ट का पासा पलट दिया.

सिराज ने ओवल में कुल 9 विकेट लिए.

भारत ने ओवल टेस्‍ट जीतकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा दी. एक समय इंग्‍लैंड की आसान जीत नजर आ रही थी, मगर मोहम्‍मद सिराज ने आखिरी दिन के पहले सेशन में ऐसा कहर बरपाया कि मैच का पासा ही पलट दिया और भारत को छह रन से जीत दिला दी. इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने सोमवार को पांचवें टेस्ट के 5वें दिन की सुबह अपनी टीम के लिए एक आसान जीत की कल्पना की थी, लेकिन उन्होंने माना कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की साहसिक गेंदबाजी ने मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

क्रिस वॉक्स का टेस्ट करियर खत्म? कंधे में चोट और दर्द के बावजूद बैटिंग को उतरे मगर इंग्लैंड टीम में इस वजह से नहीं मिलेगा मौका!

सिराज ने ओवल टेस्‍ट में नौ विकेट लिये और भारत की छह रन से जीत के असली हीरो रहे. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा ली. इस मैच में इंग्‍लैंड के लिए शतक लगाने वाले ब्रूक‍ सिराज से मिले जख्‍म से दर्द से तड़प उठे. उन्‍होंने कहा-

मुझे लगा था कि हम आसानी से जीत जाएंगे, लेकिन जिस तरीके से सिराज ने गेंदबाजी की, वह इस सफलता का हकदार थे. उन्‍होंने सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और फिनिश भी

इंग्लैंड को आखिरी दिन सिर्फ 35 रन की जरूरत थी और उसके चार विकेट सुरक्षित थे. ब्रूक ने कहा- 

मुझे लगा था कि भारी रोलर चलाए जाने के बाद पिच सपाट होगी, लेकिन बादल होने से गेंद घूम रही थी. वोक्स ( चोटिल क्रिस) को उतरना ही था, लेकिन बदकिस्मती से हम जीत नहीं सके.

उन्होंने आगे कहा-

जब मैं और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे तब हमारी पारी अच्छी चल रही थी, लेकिन इस सीरीज में काफी उतार चढाव देखने को मिले हैं और फिनिश भी उसी तरह से हुआ; मैं मैच को जल्दी से जल्दी खत्म करना चाहता था.

उन्होंने आगे कहा- 

मैं सीरीज में ठीक-ठाक खेला, लेकिन जीत नहीं पाने का मलाल रहेगा. काफी प्रतिस्पर्धी सीरीज थी और हमने कोई कसर नहीं छोड़ी.

7187 रन, 21 शतक, भारत के 28 बल्लेबाजों ने ठोके 50 प्लस स्कोर, एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी में रिकॉर्ड्स की झड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share