'जसप्रीत बुमराह कप्‍तान तो शुभमन गिल उप कप्‍तान', इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को लेकर BCCI को मिली सलाह

टीम इंडिया नए कप्‍तान की अगुआई में इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी. रोहित शर्मा के टेस्‍ट से संन्‍यास लेने के बाद भारतीय टेस्‍ट टीम को नया कप्‍तान मिलने वाला है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल, यशस्‍वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज.

नए कप्‍तान की अगुआई में टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी.

पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज वसीम जाफर का मानना ​​है कि रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालनी चाहिए. रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और 11 साल के अपने शानदार करियर का अंत किया. रोहित के जाने के बाद अब भारत के सामने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले नया कप्तान नियुक्त करने की चुनौती है.

'उन्‍हें समय से पहले फिट होने का सर्टिफिकेट...', मयंक यादव की एक साल में तीसरी बार पीठ की चोट उभरने के पीछे का चौंकाने वाला सच

स्काई स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण  बुमराह के कप्‍तान बनाने की संभावना नहीं है, क्योंकि हो सकता है कि वह इंग्लैंड में सभी पांच टेस्ट मैचों में ना खेल पाएं.

बुमराह की कप्‍तानी में गिल की तैयारी

हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी राय रखते हुए जाफर ने सलाह दी है कि अगर बुमराह इस भूमिका को निभाने के लिए तैयार हैं तो उन्हें कप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए, जबकि शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया जाना चाहिए ताकि भविष्य के लिए उन्हें तैयार किया जा सके. जाफर ने लिखा-

मुझे लगता है कि बुमराह कप्तानी के लिए एक ऑटोमैटिक विकल्प हैं, जब तक कि वह जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते.उन्हें कप्तान होना चाहिए और गिल को उप-कप्तान बनाया जाना चाहिए.जब भी बुमराह को आराम की जरूरत हो तो उन्हें आगे आना चाहिए. 

जाफर ने कहा-

इस तरह गिल को फुल टाइम कप्तान होने के दबाव के बिना भी तैयार किया जा सकता है. 

बुमराह के पास कप्‍तानी का अनुभव

बुमराह ने पहली बार एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी, जिसमें भारत सात विकेट से हार गया था. हालांकि उन्होंने पिछले साल नवंबर में खुद को एक लीडर के रूप में फिर से स्थापित किया और भारत को ऑस्ट्रेलिया में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी टेस्ट जीत दिलाई. बुमराह की कप्‍तानी में भारत ने पर्थ टेस्‍ट में 295 रनों की शानदार जीत हासिल की थी.

रोहित शर्मा के नए साल के टेस्ट से बाहर होने के बाद उन्होंने सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भी कप्‍तानी की थी. हालांकि पीठ की चोट के चलते उन्‍हें उस मुकाबले  को बीच में ही छोड़कर बाहर जाना पड़ा था. चोट की वजह वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर थे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share