India vs England series 2025: ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए हैं. पैर पर गेंद लगने के बाद उन्हें मैदान से तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वह 48 गेंदों में 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने चार विकेट पर 264 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर दोनों 19 19 बनाकर नॉटआउट रहे. स्कैन में पंत को फ्रैक्चर बताया है. यानी पंत इस मैच में अब मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या पंत की जगह कोई और बल्लेबाज बैटिंग के लिए उतर सकता है.
ADVERTISEMENT
बड़ी खबर: भारत की इंग्लैंड के साथ वनडे-टी20 सीरीज का ऐलान, जुलाई 2026 में होंगे मुकाबले, सामने आया पूरा शेड्यूल
पंत अगर चोट के कारण नहीं खेल पाते हैं तो स्क्वॉड में मौजूद ध्रुव जुरेल उनकी जगह बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. वह सिर्फ विकेटकीपिंग ही कर पाएंगे. दरअसल आईसीसी के नियमों के अनुसार एक सब्सिट्यूट प्लेयर केवल अंपायरों की सहमति से ही विकेटकीपर की भूमिका निभा सकता है, लेकिन उसे बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं है.
क्या है आईसीसी के नियम
आईसीसी की प्लेइंग कंडीशन के अनुसार विशेष रूप से नियम 24.1.2 के अनुसार स्थानापन्न खिलाड़ी केवल अंपायरों की सहमति से ही विकेटकीपर के रूप में काम कर सकता है, मगर बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर सकता. हालांकि कन्कशन सब्स्टीट्यूट बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कर सकता है, मगर यह नियम पंत की चोट पर लागू नहीं होता है. इंटरनेशनल टेस्ट मैचों में फुल रिप्लेसमेंट (बल्लेबाजी सहित) की अनुमति केवल कन्कशन या COVID-19 मामलों के लिए दी जाती है. यानी अब भारत को बाकी मैच में केवल दस बल्लेबाजों के साथ खेलना होगा.
पंत की चोट की बात करें तो वह करीब छह सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं. पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की फुल लेंथ गेंद को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में उन्होंने खुद के पैर को चोटिल कर लिया. गेंद उनके सीधा पैरों में लगी.
बड़ी खबर : ऋषभ पंत भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर ? इंजरी को लेकर सामने आई डराने वाली अपडेट
ADVERTISEMENT