IND vs ENG : इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतक से आगाज किया तो उसी के साथ समापन भी किया. जायसवाल ने ओवल के मैदान में जैसे ही शतक पूरा किया तो इसके बाद उन्होंने अपने हाथ से सभी के सामने दिल बनाया और शानदार अंदाज में जश्न मनाया. जिसको लेकर जायसवाल ने बड़ा राज खोला.
ADVERTISEMENT
यशस्वी जायसवाल ने खोला राज
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के ओवल मैदान में 127 गेंद में 11 चौके और दो छक्के से शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने हवा में उछालते हुए स्टैंड की तरफ देखते हुए अपने हाथ से दिल का साइन बनाया. जिसको लेकर जायसवाल ने बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में कहा,
पहली बार मेरे माता-पिता स्टैंड्स में बैठकर मेरी बैटिंग देखने आए थे तो उनके सामने बैटिंग करना और शतक जड़ना काफी स्पेशल रहा. जिसके चलते मैंने अपना सेलिब्रेशन अच्छे से मनाया. वो उनके लिए था और ये पारी काफी करीब रहेगी.
वो एक शेर की तरह खेला
जायसवाल को लेकर बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कहा कि वो ज्यादा डिफेंड करके नहीं खेलता है और उसका नैचुरल गेम ही शॉट्स खेलते जाना है. मेरे ख्याल से वो अपनी पारी को अच्छे से प्लान करता है और उसके बाद खेलता है. वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि वो एक शेर की तरह बल्लेबाजी करता है.
जायसवाल ने खेली 118 रन की पारी
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे और इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम भी 247 रन ही बना सकी थी. जबकि दूसरी पारी में भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल ने 164 गेंद में 14 चौके और दो छक्के से 118 रन बनाए. उनके अलावा आकाश दीप (66), रवींद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने भी फिफ्टी जड़ी. जिससे भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाकर इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने एक विकेट पर 50 रन बना लिए थे और जैक क्रॉली 14 रन बनाकर जा चुके थे. जबकि बेन डकेट 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह टीम इंडिया को जहां 9 विकेट और लेने हैं, वहीं इंग्लैंड जीत से 324 रन दूर है.
ये भी पढ़ें :-
रवींद्र जडेजा को बीच मैच में फैन के कपड़ों से हुई दिक्कत, शख्स को बदलनी पड़ी अपनी टीशर्ट, VIDEO वायरल
सर गैरी सोबर्स को पछाड़ शुभमन गिल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब दुनिया में उनके जैसा कोई नहीं
ADVERTISEMENT