शाहबाज अहमद ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 18 रन बनाने के बाद बॉलिंग से जादू बिखेरा और 23 रन देकर तीन विकेट लिए. इससे हैदराबाद ने 36 रन से जीत हासिल की. शाहबाज ने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और आर अश्विन के अहम विकेट चटकाए और राजस्थान की बैटिंग को बेपटरी कर दिया. इस खेल के लिए वे प्लेयर ऑफ दी मैच बने. शाहबाज ने मैच के बाद स्पोर्ट्स तक के लाइव शो में वीडियो कॉल किया और टीम के खेल के बारे में बताया.
ADVERTISEMENT
शाहबाज अहमद ने स्पोर्ट्स तक के पोस्ट मैच में मैनेजिंग एडिटर विक्रांत गुप्ता को वीडियो कॉल किया और अपनी टीम के फाइनल में पहुंचने की खुशी साझा की. उन्होंने बताया कि वे रोज स्पोर्ट्स तक देखते हैं. मैच के बाद इसे लगा लेते हैं और इसे देखकर उन्हें काफी खुशी होती है. हैदराबाद ने इस दौरान बताया कि राजस्थान को हराने के लिए हैदराबाद ने कौनसी रणनीति अपनाई और किस वजह से उन्हें बॉलिंग मिली. शाहबाज को हैदराबाद ने इस मैच में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाया और यह दांव कामयाब रहा.
शाहबाज ने खोला अपनी बॉलिंग का राज
शाहबाज ने हैदराबाद में खेलने को लेकर कहा कि सभी लोग फॉर्म में हैं. सभी रिलैक्स हैं और किसी पर कोई दबाव नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें बॉल डालने के लिए कब कहा गया था तो उन्होंने बताया,
जब मैं बैटिंग कर रहा था तो थोड़ा संघर्ष हो रहा था तो मुझे लग रहा था कि बॉलिंग तो डालना ही है और पैट कमिंस भरोसा जताते हैं. तो मुझे पता था कि बॉल डालना है. जब मैं बैटिंग कर रहा था तो लग रहा था कि 175 में अगर 10 रन और होते तो हमारे लिए काफी अच्छा टोटल होता.
शाहबाज ने फाइनल खेलने के बारे में कहा कि इसको लेकर अच्छे से मेहनत की जाएगी. पहले कुछ बोलने का तो कोई मतलब नहीं है. दोनों टीमें अच्छी है.
हैदराबाद ने इस सीजन से पहले ही ट्रे़ड के जरिए शाहबाज को आरसीबी से लिया था. उन्होंने इस खिलाड़ी के बदले मयंक डागर को दिया था. अब हैदराबाद और शाहबाज दोनों के लिए यह दांव कामयाब रहा.
ये भी पढ़ें
कुमार संगकारा ने भी टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने से किया साफ मना, बोले- मेरे पास इस काम....
संजू सैमसन ने हार के बाद दिया बड़ा बयान, कहा- बुमराह के बाद भारत का ये गेंदबाज सबसे बेहतर
हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने अपने पिता के साथ मिलकर राजस्थान की किस्मत में लिख दी दिल तोड़ने वाली हार
ADVERTISEMENT