IPL 2025 सीजन के लिए जहां कई टीमों ने अपने-अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. इस कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान तो नहीं किया बल्कि ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले मैथ्यू मॉट को टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है. इंग्लैंड का ये पूर्व खिलाड़ी अब दिल्ली कैपिटल्स को अपने मास्टर प्लान से आगामी आईपीएल सीजन में खिताब दिलाने में मदद करता नजर आयेगा.
ADVERTISEMENT
दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े मैथ्यू मॉट
दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने एक्स हैंडल पर इस बात का ऐलान किया कि मैथ्यू मॉट को टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया है. मैथ्यू मॉट के कोचिंग करियर की बात करें तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साल 2022 के मई माह तक उनको इंग्लैंड की पुरुष टीम का कोच नियुक्त किया था. जबकि इससे पहले मैथ्यू मॉट ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के साथ सात साल तक कोचिंग का काम संभाला. जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को तो टी20 वर्ल्ड कप, एक वनडे वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज जिताने में मदद की थी. अब यही चैंपियन कोच दिल्ली कैपिटल्स के लिए काम करता नजर आयेगा.
कौन बनेगा दिल्ली का कप्तान ?
दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल इतिहास में अभी तक खिताब पर कब्जा नहीं जमा सकी है. जबकि ऋषभ पंत के अलग होने से दिल्ली ने केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल किया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि दिल्ली की टीम अक्षर पटेल को अपना नया कप्तान चुन सकती है. आगामी आईपीएल सीजन में दिल्ली की टीम पहला मुकाबला 24 मार्च को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ खेलेगी.
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम :-
केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जैक फ्रेजर मेकर, करुण नायर, फाफ डुप्लेसी, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विपराज निगम, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराणा विजय, माधव तिवारी, अक्षर पटेल, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें :-
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच होगा 20-20 ओवर का मुकाबला? जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच और क्या है कटऑफ टाइम?
Ranji Trophy Final: पहली बार फाइनल में पहुंची केरल या दो बार की चैंपियन विदर्भ, कौन बनेगा रणजी ट्रॉफी चैंपियन? जानें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी